हौंसले बुलंद: अब खाकी पर भी वार,नाबालिग ने फोड़ा सिपाही का सिर
देहरादून: जब खाकी पर ही वार होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि खाकी का इकबाल ऐसे लोगों की नजर में न के बराबर है। वैसे तो रैली में पथराव,या फिर अतिक्रमण हटाने पर ही खाकी के साथ मथ्थाफुटव्वल के वाक्ये सामने आते रहे हैं लेकिन बाकायदा थाने के अन्दर पहुंचकर सिपाही का सिर फोड़ने का मामला सोचने पर मजबूर कर ही देता है।
जी हां ये वाक्या राजधानी देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्रार्न्तगत बाजार चौकी कहै जहां ऐ नावालिक ने सिपाही का सिर फोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्रार्न्गत दो भाईयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कल दोनों भाईयों के बीच झगड़े की खबर पुलिस को दी इस पर चौकी से बीट पर तैनात चीता पुलिस के जवान वहां पहुंचे।
पुलिस के समझाने के बाद भी एक भाई पुलिस के जवानों से ही उलझने लगा। पुलिस के जवान उसे लेकर थाने आये और शांति भंग में बन्दीगृह में डाल दिया। जानकारी के अनुसार बन्दीगृह में बंद व्यक्ति का नाबालिक बेटा चौकी आया और बंद अपने पिता को मोबाईल फोन देने लगा।
चौकी पर तैनात सिपाही ने मोबाईल फोन देने से मना किया तो उसने सिपाही के सिर पर हाथ में पहने कड़े से वार कर दिया,दोबारा उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फिर उसके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में सिपाही प्रवीण कुमार लहुलुहान होकर बेहोश हो गये। घायल सिपाही कों कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर पर 7 टांके लगे हैं। बहरहाल सिपाही की शिकायत पर उस लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो बया है।