Wed. Nov 27th, 2024

पल्स पोलियो अभियान में सभी बच्चों को आच्छादित करेंः जिलाधिकारी

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी विभागों के साथ आगामी 3 मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस तथा 4 मार्च से 9 मार्च तक डोर-टू-डोर अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में एक भी बच्चा पल्स पोलियो, मिजल्स रुबेला और अन्य बिमारियों के टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए, इस बात को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने स्वास्थ्य कार्मिकों और फील्ड कार्मिकों की मदद से कंस्ट्रक्शन साइट, फ्लोटिंग पोपुलेशन, घुमंतु लोगों के इलाकों, भीड-भाड़ वाले स्थलों, वन गुर्जर बस्तियों और वन क्षेत्रों से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए सूक्ष्म प्लान बनाएं तथा प्रत्येक बच्चे को फोकस करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विकासखंड तथा अपने स्थानीय स्वास्थ्य कार्मिकों की सहायता से बच्चों व परिवार से जुड़ा अद्यतन डेटा लेकर उसी अनुरुप बच्चों को कवर करने की रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और वन विभाग को भी पल्स पोलियो टीकाकरण से बच्चों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए अपनी ओर से भी आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 मार्च को प्रत्येक विद्यालय को खुला रखने के मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए ताकि बच्चों को टीकाकरण कराने में अपेक्षित सहयोग मिल सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि टीकाकरण के साथ-साथ इस बात को भी ध्यान में रखें कि यदि कोई 18 वर्ष पूर्ण कर चुका व्यक्ति अभी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से वंचित है तो उसका भी नाम अंकित करवाने के लिए संबंधित तहसील को सूचित करें ताकि निर्वाचन के कर्तव्य में भी सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि 3 मार्च रविवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पल्स  पोलियो से बचाव की खुराक दी जाएगी तथा 4 मार्च से 9 मार्च 2024 तक कोटद्वार के शहरी क्षेत्र, विकासखंड दुगड्डा का भाबर एवं कालागढ़ क्षेत्र तथा यमकेश्वर का लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, चीला, कुनाव, गंगा भोगपुर क्षेत्र में घर-घर टीम जाकर पोलियो डे के दिन वंचित रह गए बच्चों का टीकाकरण करेगी।
इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीती रतूड़ी, सुशील कुमार, चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर डॉ. गोविंद पुजारी सहित समस्त विकास खंडों के प्रभारी चिकित्साधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *