लोकार्पण से पहले दरकने लगा सपना:अलीगढ़ विश्वविद्यालय की दीवारों में दरारें

अलीगढ़ : के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) की इमारत में लोकार्पण से पहले ही दरारें आ गई। 101.41 करोड़ से बन रहे विश्वविद्यालय भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा मई में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन से पहले इमारत में दरारें आने से अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं।
लोधा मूसेपुर में विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 30 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था को समय दिया गया है। प्रशासनिक भवन से लेकर कक्ष का निर्माण हो चुका है। कक्ष में खिड़की, दरवाजा से लेकर व्हाइट वॉश तक हो गया है, लेकिन दीवारों में दरारें आ गई हैं।हालांकि, विवि प्रशासन ने जुलाई 2025 में विवि परिसर में बीए, बीएससी, बीकॉम के 25 पाठ्यक्रमों और एमए, एमएससी, एम.कॉम के 26 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है।
कक्ष और लैब की इमारत की दीवारों में दरारें आने पर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर संघर्ष करने वाले छात्र नेताओं ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठा दिए हैं।विश्वविद्यालय निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग की जा रही है। पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था शासन की आंखों में धूल झोंककर काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के उद्घाटन से पहले फॉल सीलिंग, प्लास्टर का झड़ना और दीवारों में दरारें आने लगीं हैं।
निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। – जय यादव, छात्रनेता
योगी सरकार के शानदार कामों को भ्रष्ट अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। जब तक स्थानीय नेताओं की जिले के अधिकारी नहीं सुनेंगे, तब स्थिति नहीं बदलेगी। यूपी में नौकरशाही जन तंत्र पर हावी है। दीवारों में दरारें आ रही हैं, जिसमें घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। – अर्जुन सिंह भोलू, यूनिवर्सिटी आंदोलन से जुड़े रहे नेता
बंदरबांट के चक्कर में यूनिवर्सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने विवि की इमारत को खोखला कर दिया है। जिम्मेदार भी सब जानते हुए आंख बंद किए हुए हैं। यह समझ से परे है। मुख्यमंत्री से इसकी लिखित शिकायत की जाएगी। – अमित गोस्वामी, यूनिवर्सिटी आंदोलन से जुड़े रहे नेता, भाजयुमो नेता
विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है।
30 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को कहा गया है, दरारों सहित जो भी कमियां होंगी, उसे पूर्ण करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की है। – वीके सिंह, कुलसचिव, आरएमपीएसयू
भवन में दरार
खास बातें
-14 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी विश्वविद्यालय की नींव
-101.41 करोड़ रुपये से हो रहा विश्वविद्यालय का निर्माण
-8 जनवरी 2023 तक निर्माण कार्य होना था पूरा
-6 मई 2023 तक हैंड ओवर का समय हुआ था तय
-शिलान्यास के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखा था विश्वविद्यालय का मॉडल
-30 अप्रैल 2025 को कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया गया समय