Tue. Jan 28th, 2025

क्रिकेटर रिंकू सिंह को केकेआर ने किया रिटेन मिलेंगे 13 करोड़

अलीगढ़: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल-18वें संस्करण में रिंकू सिंह को रिटेन कर दिया है। अब उन्हें रिटेंशन के एवज में 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। इतनी बड़ी राशि मिलने से प्रशिक्षक, समर्थक और परिजनों में खुशी की लहर की दौड़ गई। रिंकू सिंह के प्रशिक्षक मसूदुज्जफर अमीनी ने बताया कि रिंकू सिंह जिस तरह से अपने बल्ले और क्षेत्ररक्षण से प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे उम्मीद थी कि उन्हें केकेआर प्रबंधन अपनी टीम में बरकरार रखेगा, लेकिन रिटेन करने के एवज में इतनी बड़ी राशि का अंदाजा कम था।

पिछले दिनों रिंकू ने एक आलीशान कोठी भी खरीदी है। आईपीएल.2025 के 18वें संस्करण में भी उनका बल्ला रन उगलेगा। संरक्षक अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि वह इस रकम के हकदार थे। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। प्रशंसक अजय शर्मा ने कहा कि 13 करोड़ रुपये में रिटेन होना बहुत बड़ी बात है। सच कहें तो उन्हें 6 से 8 करोड़ रुपये की उम्मीद थी। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अब्दुल वहाब ने कहा कि रिंकू सिंह का इतनी बड़ी राशि में रिटेन होना अलीगढ़ के लिए उपलब्धि है। बड़े भाई सोनू सिंह ने कहा कि रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने से घर में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *