Fri. Nov 22nd, 2024

मणिपुर के पांच घाटी जिलों में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लागू

इंफाल: मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में कल (मंगलवार) शाम से एहतियात के तौर पर पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कॉर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रेशन और उसकी महिला शाखा के आह्वान के मद्देनजर बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू में छूट के घंटों को रद्द किया गया है।

उन्होंने बुधवार को घाटी के जिलों के सभी हिस्सों के लोगों से चुराचांदपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड को हटाने का अनुरोध किया था। फिलहाल घाटी के सभी पांच जिलों में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है।

सरकार के प्रवक्ता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ सरकार सीओसीओएमआई से 6 सितंबर को तोरबुंग के पास फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड पर हमला करने की प्रस्तावित योजना को वापस लेने की अपील करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *