Sun. Apr 20th, 2025

दलित युवक मारपीट मामलाःआज पहुंचेगी आयोग की टीम उत्तरकाशी़

कुछ दिन पहले उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में एक दलित युवक के मंदिर में प्रवेश को लेकर हुई मार पीट मामले में केंद्रीय अनुसूचित आयोग की टीमआज सोमवार को मोरी पहुंचेगी खबर है कि पूर्व सांसद तरुण विजय भी टीम के साथ रहेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों बेनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष की मंदिर में प्रवेश करने पर मोरी क्षेत्र के कुछ लोगों ने जलती हुई लकड़ी से पीटा था मारपीट में घायल युवक दून अस्पताल में भर्ती है। गौरतलब है कि दलित युवक की पिटाई का केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले की जांच के लिए आयोग की वरिष्ठ सदस्य अंजू बाला की अगुवाई में टीम आज सोमवार को मोरी पहुंच कर पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज करेगी।

पूर्व सांसद तरुण विजय भी आयोग की टीम के साथ उत्तरकाशी जाएंगे। उन्होंने कहा,कि जातिभेद का जहर फैलाने वाले धर्म के शत्रु हैं। उन्होंने कहा कि वे दलित उत्पीड़न के खिलाफ लड़ते रहे हैं। मई 2016 में वे दलितों के मंदिर प्रवेश के लिए जौनसार बावर गए थे।जहां उनके ऊपर भीषण पथराव किया गया था। एक माह अस्पताल भर्ती रहे लेकिन आज तक दलित प्रवेश के लिए उनके ऊपर किए गए हमले की जांच का कोई पता नहीं है। उन्होंने कहा हिंदू समाज एक है जातिभेद का विष फैलाने वाले धर्म के शत्रु हैं। दलित धर्म के पराक्रमी योद्धा व हमारे पूज्य हैं,उन पर हमला हमारे धर्म पर हमला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *