देहरादून: स्कूल में दवा पीने के बाद 18 बच्चे बीमार, पहुंचे अस्पताल
देहरादून: राजधानी के रेस्ट कैम्प में स्थित होप स्कूल के तकरीबन 18 वच्चों को बीमार होने पर आज यानि मंगलवार को दून अस्पताल की आपातकालीन सेवा में लाया गया। अस्पताल में उन वच्चों को पगाथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मौकेपर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के उाक्टरों और वच्चों के पजिनों से जानकारी ली।
वच्चों के परिजनों ने बताया कि सुवह 10 बजे कुछ वच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करी तो और वच्चों के परिजन स्कूल की तरफ भागे और वच्चों को लेकर अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे जहां आपातकालीन सेवा में तैनात डाक्टरों ने उपचार किया। वहीं अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि स्कूल में आयरन और फोलिक एसिड की टेबलेट खिलाई गई जिसकी वजह से उल्टी और पेट दर्द की श्किायत हुई होगी। वहीं डाक्टरों का कहना था कि वच्चों ने खाया नहीं होगा इस वजह से ये श्किायत हुई बहरहाल बच्चों को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।