मतदाता सूची मे सुधार की मांग:संयुक्त सचिव से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल
देहरादून : स्थानीय निकाय, नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम की मतदाता सूचियों मे नाम न होने तथा गड़बड़ियों मे सुधार की मांग को लेकर सयुंक्त सचिव पंच स्थानीय चुनाव आयोग राहुल गोयल से भेंट कर ज्ञापन दिया।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मतदाता सूची से कई नाम सूची मे शामिल नही है और छूटे नामों की संख्या अधिक है।
बीएलओ के द्वारा अपना कार्य बेहतर ढंग से नही किया गया और एक ही परिवार के लोगों के नाम अलग अलग बूथ पर हैं। मतदाता सूची मे ऐसे नाम भी हैं जो वहाँ निवास नहीं करते हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय निकाय के वार्डों का पुनरसीमांकन किया जाय एवं मतदाता सूचियों मे संशोधन के लिए एक माह की समयविधि निर्धारित की जाए।प्रतिनिधि मंडल ने उपरोक्त समस्याओं से शहरी विकास मंत्री प्रेम अग्रवाल को भी अवगत कराया ।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।