Sun. Nov 24th, 2024

बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू,पुलिस बल तैनात

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाहीशुरू हो गई है। आपको बता दें कि अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रसाशन की की टीम आज ध्वस्तीकरण के लिए जेसीबी के साथ पहुंची । मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊँ कमिश्नर के निर्देश पर बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

फिलहाल भारी विरोध को देखते काफी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों लाइन नंबर 8 में मस्जिद के ठीक सामने हुए अवैध निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ लोगों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया था जिसमे कुछ लोगों द्वारा पुलिस और सरकारी कार्यों में बाधा डाली गई थी उसके बाद पुलिस के 200 अज्ञात और पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।

आज गुरुवार को प्राधिकरण की संयुक्त सचिव और नगर आयुक्त की मौजूदगी में अवैध निर्माण को प्राधिकरण की जेसीबी के द्वारा हटाया जा रहा है। बनभूलपुरा में जिला विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम हल्द्वानी की टीम ने संयुक्त रूप से सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर आयुक्त के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नम्बर 8 व 12 में बने दो अवैध निर्माणों पर जेसीबी एवं मज़दूरों की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी हैए तथा एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

मुख्य नगर आयुक्त का कहना है कि गत 30 जनवरी को हुई कार्यवाही के क्रम में व कमिश्नर के आदेश पर आज गुरुवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। इधर सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में नुजूल भूमि पर बने दो अवैध निर्माणो की आज टीम के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं। कार्यवाही के दौरान आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *