Mon. Nov 25th, 2024

राजधानी में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू ,13 और नए मरीजों में दिखे लक्षण

देहरादून: डेंगू के डंक का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कुछ ज्यादा बनी हुई है। कल जिले में 13 और लोग में डेंगू के लक्षण मिले । लगातार दूसरे दिन मरीजों का आंकड़ा दहाई की संख्या में पहुंचा है। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में बंजारावाला, कांवली व पटेलनगर में दो-दो मामले आए हैैं।

इसके अलावा भगत सिंह कालोनी, धर्मपुर,झंडा बाजार, करनपुर, किशननगर, निरंजनपुर व रेसकोर्स में एक-एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें से आठ मरीज दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, तीन मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व दो जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। इस सीजन में अभी तक डेंगू के161 मामले मिल चुके हैं। इनमें 129 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में डेंगू के 32 सक्रिय मामले हैं।

कुछ लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एलाइजा जांच के लिए सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार भी 587 लोग के सैैंपल लिए गए। कुल मिलाकर दिनोंदिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वह भी तब जबकि स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम डेंगू की रोकथाम को लेकर तमाम दावे कर रहे हैं। इसके बावजूद डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता है कि कम होने के नाम नहीं ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *