Fri. Nov 22nd, 2024

उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने किया निर्माणाधीन बजरंग सेतु का स्थलीय निरीक्षण

पौड़ी/यमकेश्वर :  उपजिलाधिकारी यमकेश्वर आकाश जोशी ने लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर द्वारा निर्मित किये जा रहे बजरंग सेतु का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को बेहतर रखते हुए कार्मिकों की संख्या बढ़ाने को कहा। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता को विद्युत निरीक्षक के समन्वय से विद्युत सेफ्टी ऑडिट करवाने को कहा।

इसके पश्चात उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा लक्ष्मण झूला में संचालित किये जा रहे एस.टी.पी. प्लाण्ट का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों को प्लांट में सी.ओ.डी. (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) एवं बी.ओ.डी. (जैविक ऑक्सीजन डिमांड) को मानक के अनुसार नियंत्रित करने तथा प्लांट संचालन में एन.जी.टी. (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इसके साथ ही एस.टी.पी. का विद्युत सुरक्षा ऑडिट करवाते हुए सभी मजदूरों व कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आशुतोष सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *