श्रद्धा में दर्द घुला, गोवा मंदिर भगदड़ में छह की मौत, कई घायल

पणजी : उत्तरी गोवा के शिरगांव स्थित प्रसिद्ध श्री लईराई देवी मंदिर में शनिवार तड़के एक बड़े धार्मिक उत्सव के दौरान भगदड़ मच जाने से कम से कम छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 30 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु इस वार्षिक उत्सव में भाग लेने पहुंचे थे। भीड़ का दबाव अचानक बढ़ने से भगदड़ की स्थिति बन गई। फिलहाल भगदड़ के सटीक कारण की जांच जारी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि घायल हुए 30 लोगों में से आठ की हालत गंभीर है और दो को बेहतर इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बम्बोलिम रेफर किया गया है। आठ अन्य घायलों को उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
राणे ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कदम उठाए। 108 एंबुलेंस सेवा के जरिये पांच एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, जबकि तीन एंबुलेंस जिला अस्पताल में तैयार रखी गईं। अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाया गया और एक विशेष आईसीयू भी तैयार किया गया है।”
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सहायता देने और घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया गया है।
पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।