Sat. Nov 23rd, 2024

बम-बम महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुई धर्मनगरी

देहरादून : महादेव की उपासना व साधना का पर्व शिवरात्रि कल शनिवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु पूरा दिन जलाभिषेक करेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए उत्‍तराखंड भर में मंदिरों को फूलों व रंग विरंगी लाइटों से सजाने को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जलाभिषेक व रुद्राभिषेक में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ की संभावना को देखते हुए सेवादार तैनात रहेंगे। वहीं इसी क्रम में आज शुक्रवार को हरिद्वार में हरकी पैड़ी सहित अन्‍य गंगा घाटों पर जल भरने आए कांवड़ियों की भारी भीड़ पहुंची।

हर-हर गंगे और जय भोले नाथ के जयकारों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा की परंपरा अनुसार शारदीय कांवड़ में भी शिवभक्त कावड़ यात्री हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने अपने निर्दिष्ट गंतव्य स्थानों पर शिवालय में शिव जलाभिषेक को जाते हैं।

पवन यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल जाते हैं । इस दौरान खड़ी कांवड़ दौड़ती कांवड़ और दंडवत कांवड़ के रूप में वह गंगाजल हरिद्वार से लेकर जाते हैं। देप्रथम पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त शनिवार शाम 6ः41 से शुरू होगा। टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक,जंगम शिवालय पलटन बाजार, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, नर्वदेश्वर मंदिर डानलनवाला, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में शिवरात्रि की तैयारी जोरों पर हैं।

इधर, ज्योतिषाचार्य डा सुशांत राज के मुताबिक कई श्रद्धालु 18 अथवा 19 के दिन शिवरात्रि मनाने को लेकर असमंजस में हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार रात आठ बजकर तीन मिनट से रविवार शाम चार बजकर 19 मिनट तक रहेगा। महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में होगी, ऐसे में शिवरात्रि शनिवार को मनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *