Sat. Nov 23rd, 2024

जल्द शुरू हो सकती है दून से केदारनाथ के लिए सीधी हेली सेवा

देहरादून : अब चारों धामों की धारण क्षमता के हिसाब से ही श्रद्धालुओं को वहां दर्शन पर जाने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य सचिव डॉ0एसएस संधु ने बताया कि केदारनाथ दश्र्रन के लिए देहरादून से भी हेली सेवा शुरू करने पर विचार हो रहा है।आपको बता दें कि चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत 27 अप्रैल से होने की संभावना है।

सरकार के स्तर पर चारधाम यात्रा को लेकर बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं। यात्रा को व्यवस्थित,सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार अलग-अलग मोर्चों पर काम कर रही है। इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धामों में टोकन व्यवस्था लागू की है। लिहाजा जब श्रद्धालुओं का नम्बर आयेगा वे तभी दर्शन कर सकेंगे।

ऐसे में जब दर्शन की बारी आएगी तो वे उससे कुछ समय पहले वहां पहुंच जाएंगे। इससे धामों में भीड़ कम होगी और वहां व्यापारिक गतिविधियों को मदद मिलेगी। ऐसी व्यवस्था लागू होने से श्रद्धालु खाली समय में खरीदारी भी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *