Mon. Nov 25th, 2024

दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला इमारत धाराशायी

देहरादून: उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश नदियां अपने उफान पर हैं। वहीं, सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन भरभरा कर गिर गया। गनमीत रही कि अवकाश होने की वजह से यहां कोई नहीं था। थानाध्यक्ष रायपुर ने बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है।वहीं इस क्षेत्र में बने हुये रिजॉर्ट में भी नदी का पानी घुस गया।

वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण गरुड़चट्टी में एक परिवार के मलबे की चपेट में आने की सूचना है। सूचना मिलने पर कमानडेंट एसडीआरएफ खुद मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि यहां करीब छह लोगों के फंसे होने की सूचना है। देर रात हुई तेज बारिश के चलते माल देवता क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में पानी घुस गया। यहां पानी के साथ आए मलबे में एक कार डूब गई। वहीं, मालदेवता में नदी भी उफान पर है।

उधर, सौंग नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर सौडा सरौली गांव में बने पुल की अप्रोच रोड को खतरा पैदा हो गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस शहर में तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटी है। कैंट, प्रेमनगर, पटेलनगर पुलिस क्षेत्र की नदियों और नालों के तटीय इलाकों में सचेत कर रही है। ऋषिकेश में सीमा डेंटल विस्थापित क्षेत्र आमबाग में बारिश के बाद मकान जलमग्न हो गए।

एसडीआरएफ को मकानों में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने राफ्ट की सहायता से वहां फंसे 20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। रायवाला में गौहरीमाफी में सोंग नदी के उफान पर आने से वहां फंसी गर्भवती महिला के लिए एसडीआरएफ देवदूत बनकर पहुंची। यहां नदी का पानी आने से कई मकानों में पानी भर गया। बताया गया कि मकान में छह लोग फंसे थ। टीम ने तुरंत यहां से सभी लोगों को बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *