Tue. May 6th, 2025

शराबी पिता का कहर: बेटे को मारी गोली, बहू अस्पताल में भर्ती

गोरखपुर  : जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के चौतीसा गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सेवानिवृत्त होमगार्ड ने घरेलू विवाद के दौरान अपने बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और बहू को घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हरि नारायण यादव ने शराब के नशे में अपने बेटे अनूप यादव (38) पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जिससे अनूप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय अनूप की पत्नी सुप्रिया (30) बीच-बचाव करने आई, लेकिन उसे भी गोली लग गई। सुप्रिया को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मृतक की मां विमला देवी ने पुलिस को बताया कि उनका पति हरि नारायण यादव अक्सर शराब के नशे में झगड़ा करता था। घटना वाली रात भी वह अनूप के घर जाकर विवाद करने लगा और फिर कुछ देर बाद अपनी बंदूक लेकर लौट आया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने बेटे पर गोली चला दी।

बड़हलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी हरि नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त बंदूक और दो कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट और धमकी देने के मामले दर्ज थे।अधिकारियों ने बताया कि हरि नारायण को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *