Thu. Dec 4th, 2025

ढाका में भूकंप का केंद्र, छह की मौत; कोलकाता समेत कई भारतीय शहरों में महसूस हुए झटके

ढाका: बांग्लादेश में शुक्रवार सुबह आए 5.5 तीव्रता के भूकंप ने व्यापक दहशत फैला दी। तड़के 10:08 से 10:10 बजे के बीच महसूस किए गए इन झटकों से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। भूकंप का केंद्र ढाका के घोरासल क्षेत्र में था और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इसके प्रभाव न सिर्फ बांग्लादेश तक सीमित रहे, बल्कि भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी इसका असर महसूस किया गया।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता, मालदा, नादिया, कूचबिहार, दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए। लोग अचानक घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए, जिससे कई आवासीय और व्यावसायिक इलाकों में भीड़ लग गई। सोशल मीडिया पर साझा किए गए कई वीडियो और फोटो में लोग खुले स्थानों में इकट्ठा दिखाई दिए। साल्ट लेक सेक्टर-3 के एक निवासी ने बताया कि उनके घर में पंखे और सोफ़ा लगभग सात से आठ सेकंड तक हिलते रहे।

भूकंप के कारण ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, हालांकि स्थिति सामान्य होने पर खेल फिर शुरू कर दिया गया। इस घटनाक्रम से पहले शुक्रवार सुबह पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी मध्यम तीव्रता के दो भूकंप दर्ज किए गए थे, जिसके बाद यह क्षेत्र में तीसरा भूकंप था।

हालांकि पश्चिम बंगाल या भारत के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन लगातार भूकंपीय गतिविधियों ने लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। वैज्ञानिक स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी संभावित आफ्टरशॉक को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *