टेलीग्राम एप सेऑनलाइन सट्टा लगवाते आठ बुकी गिरफ्तार
देहरादूनः भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर टेलीग्राम एप से ऑनलाइन सट्टा लगवाते आठ बुकी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी छह गैंबलिंग वेबसाइट भी चलाते हैं। उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने एक माह में करीब चार करोड़ रुपये सट्टे से कमाए हैं।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि राजपुर पुलिस को क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे के बारे में जानकारी मिली थी। एक मकान में छापा मारकर वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने बताया कि इस सट्टे का मुख्य बुकी दिल्ली में रोहित नाम का युवक है। इनके पास से पांच लैपटॉप,21 मोबाइल, रजिस्टर, एलईडी टीवी, 17 बैंक अकाउंट की जानकारी, पासबुक और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार हुये लोगों मे .उस्मान चौधरी निवासी ग्राम हरसोली,शाहपुर, मुज्जफरनगर,.सोहेल खान निवासी कैंप.01, सुंदरनगर, भिलाई, रायपुर छत्तीसगढ़,शाकिब अली निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर,तनसीर चौधरी, निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर,दानिश निवासी हरसोली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर,शाहिद निवासी हरसोली, शाहपुर,मुजफ्फरनगर,इफ्तिकार निवासी पसौडा, टीला मोड़, गाजियाबाद,लक्ष्मण सिंह निवासी बुरसोल, थराली, चमोली हैं आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे हर दिन 15 लाख रुपये सट्टे से कमाते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने एक माह में चार करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। हर आरोपी को अलग-अलग काम सौंपा गया है। कोई पैसों का कलेक्शन करता है तो कोई लोगों की जानकारियां जुटाता है। ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क दिल्ली से रोहित नाम का व्यक्ति चलाता है,देहरादून में इसका पूरा काम उस्मान देखता है। टेलीग्राम एप चलाने वाले लोगों के मोबाइल में सिस्टम से पॉपअप भेजा जाता है। जैसे ही ग्राहक इस पर क्लिक करता है तो उसे एक नंबर उपलब्ध होता है। फिर ग्राहक इसको व्हॉट्सएप से लिंक करके बुकी से संपर्क करता है। यहां से ये लोग उसका व्हॉट्सएप डाटाबेस तैयार करते है और गैंबलिंग को ग्राहक इच्छानुसार चयन करता है।
तब ग्राहक को व्हॉट्सएप के जरिये डिपोजिट स्लिप उपलब्ध कराई जाती है।यहां बैंक की डिटेल दी जाती है। इसमें पैसा आता-जाता रहता है। पेमेंट के बाद ग्राहक की आईडी जनरेट की जाती है। इसका ग्राहक को ब्योरा उपलब्ध कराया जाता है। गैंबलिंग वेबसाइट को ग्राहक अपने गूगल क्रोम पर खोलता है और सट्टा लगाना शुरू करता है। जीतने की स्थिति में वह जीता हुआ पैसा विड्रॉल करने के लिए व्हॉट्सएप नंबर पर संपर्क करता है। फार्म भरता है और बुकी उसके खाते में रुपये जमा कराते हैं।