Sat. Apr 19th, 2025

उत्तराखण्ड में एस्मा लागू, छह माह तक हड़ताल नहीं कर पाएंगे कर्मचारी

देहरादून: उत्तराखण्ड वेसे भी आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। आलम ये है कि बरसात के मौसम में हालात और भी संवेदनशील हो जाते है। एक तरफ देवभूमि में चारधाम यात्रा चल रही है उसी के साथ अगले माह से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में यात्रा सुचारू रूप से औा निर्बाध तरीके से चले सरकार इसे देखकर अलर्ट मोड पर है।

आपको बता दें कि मानसून सीजन में आने वाली आपदाओं को लेकर उत्‍तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले 6 माह तक कर्मचारियों की हड़ताल पर पाबंदी लगाने के साथ एस्मा लगा दी और अगले छह माह के लिए सभी विभागों के लिए जरूरी आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार के अधीन किसी भी सरकारी विभाग में कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे।

आपदा के दौरान राहत.बचाव कार्य को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश में संचालित चारधाम यात्रा एवं मानसून अवधि में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत लोकहित में यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *