हर महीने 1.27 लाख रुपये ड्रग्स पर उड़ाता है,सड़क पर शख्स मांगता है भीख
अजब गजब:दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिए घर और ज़िंदगी जीने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते. ऐसे में वो अपना गुजारा भीख मांगकर करते हैं. शायद ही आप किसी ऐसे शख्स को जानते होंगे, जिसके पास ये सब कुछ होने के बाद भी वो सड़क पर घूम-घूमकर भीख मांगता हो या फिर सोने के लिए यहां-वहां जगह ढूंढता रहता हो.
शख्स के पास बना-बनाया घर है और वो इससे कम से कम 1.27 लाख रुपये का किराया हर महीने पाता है. बावजूद इसके वो खुद सड़कों पर घूम-घूमकर भीख मांगता है और स्टेशन (Homeless House Owner) पर रातें गुजारता है. ये कहानी डोम नाम के शख्स की है, जो 5 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालिक है, फिर भी वो सुख-शांति की ज़िंदगी नहीं जी पा रहा है.
ड्रग्स पर फूंक देता है पैसे, फिर मांगता है भीख
LADbible की रिपोर्ट के मुताबिक डोम के पास जो प्रॉपर्टी है, उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और चाहे तो वो यहां आराम से रह सकता है. हालांकि डोम ऐसा करने के बजाय लंदन के इस घर को किराये पर देकर हर महीने £1,300 यानि भारतीय मुद्रा में 1.27 लाख रुपये पाता है. आप सोच रहे होंगे कि ये पैसे तो सामान्य ज़िंदगी जीने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन डोम सारे पैसे ड्रग्स की लत में उड़ा देता है. उसे बहुत छोटी सी उम्र में ही ड्र््स की लत लग गई थी और 18 साल तक वो शराब और ड्रग्स में डूब चुका था.
करीब 7 साल रिहैबिलेशन सेंटर में गुजारे और वो सुधरकर रहा. हालांकि उसे फिर से हेरोइन की लत लगा ली और आज स्थिति ये है कि वो अपने पिता के छोड़े हुए घर से किराया लेता है और उसे भी ड्रग्स में उड़ा देता है. लंदन में भीख मांगकर उसे दिन के 20 से 30 हज़ार रुपये मिल जाते हैं, जिसे भी वो नशे में खर्च करके स्टेशन के बाहर सोता है. शख्स का पता है कि उसके घर की कीमत 5 करोड़ से ज्यादा है, लेकिन वो इसे इसलिए नहीं बेच रहा है क्योंकि वो इन पैसों को भी ड्रग्स में ही उड़ा देगा. The Taboo Room को दिए गए इंटरव्यू में उसने ये बातें बताईं.
Sources: News18