Sun. Nov 24th, 2024

उत्तराखंड प्रभागीय लेखाधिकारी/प्रभागीयलेखाकार संघ की कार्यकारिणी गठित

देहरादून: उत्तराखंड प्रभागीय लेखाधिकारी/प्रभागीय लेखाकार संघ का 8 वॉ द्विवार्षिक अधिवेशन राजधानी के एक होटल में संपन्न हुआ जिसमें प्रान्तीयकार्य कारिणी की भी घोषणा हुई। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड, राजीव कुमार, व विषिष्ट अतिथियों  मे लोकश दत्ताल, उपमहालेखाकार तुषार कैन, उपमहालेखाकार एवं पर्यवेक्षक संजीव कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

अधिवशन में गणमान्य अतिथियों द्वारा कार्य-कुषलता को बढाने पर जोर दिया गया तथा IFMS को और सशक्त एवं प्रयोक्ता उन्मुख बनाने पर जोर दिया गया । उनके द्वारा अभियन्त्रण विभागों द्वारा किये जा रहे व्यय के उचित एवं नियमानुसार व्यय किये जाने हेतु प्रभागीय लेखा अधिकारियों को और अधिकार प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया । उनके द्वारा संघ की समस्याओं का निपटारा तत्परता से करने का भी आश्वासन दिया गया।

इससे पहले सुदूर खण्डों से पधारे संघ के सदस्यों द्वारा अधिवेषन में पर्यवेक्षक संजीव कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी एंव रिटर्निंग आफीसर खुशाल सिंह राणा एंव राकश कुमार रस्तोगी की देख रेख में आगामी दो वर्षोें के लिये प्रान्तीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया
गया ।
संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया ।
प्रान्तीय कार्यकारिणी
अध्यक्ष
अशोेक कुमार पगल
आडिट आफीसर
निखिल राज
उपाध्यक्ष
आर आर बी एस राणा
सदस्य
बीर पाल सिंह
महासचिव
पदमेन्द्र सिंह
सदस्य
हिमॉशुु रमोला
संयुक्त सचिव
बी डी जोशी
सदस्य
सुमित गर्ग
वित्त सचिव
आलोक कुमार
सदस्य
हेमेन्द्र चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *