पाबो ब्लॉक में अधिशासी अभियंता के. एस. नेगी पर भ्रष्टाचार के आरोप
भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही धामी सरकार की नाक के नीचे उन्हीं के अधिकारी भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें टाइट कर रहे हैं। मामला जनपद पौड़ी के पाबो ब्लॉक का है जहाँ रिलायंस जीओ द्वारा लोक निर्माण विभाग़ से निर्मित सड़कों को बिना अनुमति लिए उन्हें खोदकर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
जिसमें जेसीबी मशीन की मदद से यह कार्य बिना किसी सरकारी अनुमति लिए किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियंता के. एस. नेगी ने रिलायंस जीओ से पैसे खाकर उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी। जबकि स्थानीय युवक चंदन का ने बताया कि रिलायंस जीओ को जेसीबी से खुदाई की अनुमति नहीं होती है। और पी. डब्लू. डी द्वारा निर्मित सड़कों को खोड़कर लाइन बिछाने के लिए पहले विभाग से अनुमति लेनी होती है।
ज़बकि इन्होंने अभियंता से मिलीभगत कर खुदाई का कार्य किया। जबकि के. एस. नेगी से बातचीत में स्वयं बताया कि विगत कई दिनों से बिना अनुमति के कार्य किया जा रहा था जिसे उन्होंने अब रुकवा दिया। परन्तु स्थानीय लोगों क़ी शिकायत पर मौके पर पाया गया कि कार्य अभी भी निरंतर जारी है ।