सहारनपुर से देहरादून तक फैला नकली पनीर नेटवर्क, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

देहरादून : चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश में नकली खाद्य सामग्री की खपत रोकने के प्रयासों के तहत दून पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर क्षेत्र में एक दुकान के गोदाम से 720 किलो नकली पनीर बरामद करने के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं पूछताछ के आधार पर सहारनपुर में चल रही एक अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर 16 क्विंटल नकली पनीर सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस पनीर को नष्ट कर फैक्ट्री को सील कर दिया है।
चारधाम रूट पर खपाने की थी साजिश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सप्लाई के लिए नकली पनीर की बड़ी खेप देहरादून लाई जा रही है। सूचना के आधार पर रायपुर थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने अपर ईश्वर विहार स्थित एक दुकान में दबिश दी, जहां से 720 किलो नकली पनीर बरामद किया गया।
मौके पर ही हुई टेस्टिंग, पुष्टि के बाद गिरफ्तारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और परीक्षण के बाद पनीर को नकली घोषित किया गया। पुलिस ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान और वाहन चालक आरिफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
सहारनपुर की फैक्ट्री से हो रही थी सप्लाई
पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह पनीर सहारनपुर के कासमपुर स्थित एक फैक्ट्री में बनाया जा रहा था, जो जंगलों के बीच एक प्लाट पर मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरुख नामक व्यक्तियों द्वारा चलाई जा रही थी। फैक्ट्री पर छापेमारी कर 16 क्विंटल नकली पनीर, केमिकल और उपकरण बरामद किए गए।
तीनों मुख्य आरोपित भी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मनोज कुमार (निवासी हरबर्टपुर), शाहरुख (निवासी कुंजा ग्रांट) और नरेंद्र सिंह (निवासी छोटुवाला) को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के अनुसार, नरेंद्र की सेलाकुई में एक डेयरी थी, जहां से वह नकली पनीर को आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। मनोज मोबाइल की दुकान की आड़ में विकासनगर और चकराता में पनीर बेचता था। तीनों आरोपितों ने मिलकर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और सभी जब्त पनीर को नष्ट कर दिया गया है। रायपुर थाने में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।