दर्दनाक हादसा: पारिवारिक कलह ने छीनी पांच जिंदगियां, मोहल्ले में मातम

शामली : कैराना कस्बे में शुक्रवार को घटित एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया। मोहल्ला खेल कला निवासी मजदूर सलमान (38) पत्नी की बेवफाई और घरेलू कलह से इतना टूट गया कि उसने अपने चार मासूम बच्चों के साथ अपनी जीवनलीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सलमान अपनी बेटी महक (12), शिफा (5), बेटे आयान (3) और आठ माह की बेटी इनायशा को लेकर पुराने पुल से यमुना नदी में कूद गया।
नदी में छलांग लगाने से पहले सलमान ने एक भावुक वीडियो बनाया। इस वीडियो में वह रोते हुए अपने बच्चों को सीने से लगाकर कहता दिखा कि उसकी मौत और बच्चों की मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी और उसका प्रेमी हैं। वीडियो बनाने के बाद उसने यह रिकॉर्डिंग अपनी बहन गुलिस्ता को भेज दी।
शनिवार सुबह इस पूरे मामले की जानकारी फैली तो इलाके में कोहराम मच गया। परिजन, मोहल्ले के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। सलमान की बहन गुलिस्ता ने बताया कि उसके दो भाइयों में सलमान बड़ा था। लंबे समय से वह पत्नी के व्यवहार से परेशान था। कई बार पत्नी घर छोड़कर चली जाती थी और बार-बार के विवाद से सलमान मानसिक तनाव में रहता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सलमान मेहनतकश मजदूर था जो दिन-रात परिवार का पालन-पोषण करने के लिए काम करता था। लेकिन घरेलू झगड़ों और पत्नी के कथित संबंधों से टूटकर उसने यह चरम कदम उठाया।
घटना की खबर फैलते ही पूरे कैराना कस्बे में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग मासूम बच्चों की मौत से विचलित हैं। पुलिस ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर तलाश शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात की जानकारी ली।
यह घटना सिर्फ एक परिवार के बिखरने की कहानी नहीं है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों में आ रही दरारों का दर्दनाक उदाहरण है। चार मासूम किलकारियों का यूं खामोश हो जाना और एक पिता का अपने ही हाथों से जिंदगी खत्म कर लेना पूरे समाज के लिए सोचने का विषय है।