एक ही चिता पर छह जनों की विदाई: बारात की खुशियाँ मातम में बदलीं

कुशीनगर : रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में शादी समारोह में जा रहे बरातियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दूल्हे के तीन चचेरे भाइयों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगंवा गांव निवासी विकास मद्धेशिया की बारात रविवार शाम को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवगांव के अमवा टोला गई थी।
बारात में शामिल होने दिल्ली से आए योगेंद्र मद्धेशिया (35), उसके छोटे भाई हरेंद्र मद्धेशिया (30), रंजीत मद्धेशिया (28), मुकेश मद्धेशिया (32), कार चालक ओमप्रकाश (30), कुसमहा गांव के धुरचिया टोला निवासी भीम यादव (27), और कसया थाना क्षेत्र के भठही गांव निवासी बजरंगी (32) समेत अन्य लोग ओमप्रकाश की कार से देर रात निकले थे।
कार भुजौली शुक्ल गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गैस कटर की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। डॉक्टरों ने मौके पर ही छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोमवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे, तो माहौल पूरी तरह ग़मगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, कई महिलाएं बेहोश हो गईं। अंतिम संस्कार से पहले मृतकों की आत्मा की शांति हेतु घर पर पूजन हुआ, फिर शवों को रगरगंज घाट ले जाया गया।
छोटी गंडक नदी के किनारे रगरगंज घाट पर एक ही चिता पर सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर घाट पर मौजूद हर आंख नम हो गई। परिजनों ने एक साथ एक ही चिता को अग्नि दी, और घाट पर मौजूद लोगों की जुबां पर बस एक ही सवाल था – “हे भगवान, यह क्या किया…”
घाट पर हजारों की भीड़ जुटी रही। प्रशासन ने कई थानों की पुलिस को तैनात किया ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
घायलों की हालत नाज़ुक
बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में भर्ती घायल राजकिशोर और बजरंगी की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनका लगातार इलाज कर रही है।