Sun. May 4th, 2025

देवभूमि में उत्सव का माहौल, ऋषिकेश से रवाना हुईं चारधाम की पहली बसें

देहरादून : उत्तराखंड की आस्था और संस्कृति का प्रतीक चारधाम यात्रा 2025 शनिवार को भव्य शुभारंभ के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी में आयोजित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और चारधाम के लिए रवाना होने वाली 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने बाबा केदार, बद्रीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री से सभी श्रद्धालुओं की सुखद, सुरक्षित एवं सफल यात्रा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा नए आयाम स्थापित करेगी और अब तक के सभी रिकॉर्डों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करेगी।

सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की गारंटी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि जब श्रद्धालु अपनी यात्रा पूरी कर घर लौटें, तो उनके दिलों में देवभूमि उत्तराखंड की सुंदर स्मृतियां और सुखद अनुभव बस जाएं।”

रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आते हैं, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं, ताकि उनकी यात्रा आनंददायक और यादगार बन सके।

स्वच्छता और हरित चारधाम यात्रा पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री धामी ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि वे देवभूमि की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का विशेष ध्यान हरित चारधाम यात्रा और स्वच्छता पर केंद्रित है, जिससे पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए बड़े कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ के पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान पर तेजी से काम हुआ है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक बन रहे रोपवे के कार्य के पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए यात्रा और अधिक सरल हो जाएगी। साथ ही, ऑल वेदर रोड परियोजना के चलते ऋषिकेश से चारधाम तक की यात्रा का समय काफी कम हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।

समिति के प्रयासों की सराहना
मुख्यमंत्री ने संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और समितियों का आभार व्यक्त किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर श्री शंभू पासवान, जीएमओयू अध्यक्ष श्री भास्करानंद भारद्वाज, टीजीएमओसी अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह नेगी, गढ़वाल मंडल कॉन्ट्रैक्ट अध्यक्ष श्री संजय शास्त्री, सचिव श्री देवेंद्र सिंह रावत, श्री नंदन सिंह रावत, श्री रमेश चंद्र उप्रेती और श्री हर्षवर्धन सिंह कृष्णा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर वातावरण को और अधिक उल्लासमय बना दिया।चारधाम यात्रा 2025 का यह शुभारंभ कार्यक्रम न केवल उत्तराखंड के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए आस्था और गौरव का क्षण रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति ने श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार किया और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत संदेश दिया। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष की यात्रा ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ संपन्न होगी, जिसमें श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा सर्वोपरि रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *