Sat. Nov 1st, 2025

फिल्में समाज का दर्पण हैं, रचनात्मकता में हो सामाजिक सरोकार: रेखा आर्या

देहरादून : प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय जागरण फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि समाज का दर्पण और संवाद का सशक्त जरिया भी हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का समाज के प्रति एक गहरा दायित्व होता है, क्योंकि उनके कार्यों का प्रभाव सीधे जनमानस पर पड़ता है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश, प्रेरणा और जागरूकता फैलाने का कार्य होना चाहिए। उन्होंने फिल्मकारों से आग्रह किया कि वे अपनी रचनात्मकता में सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता दें और ऐसे विषयों को आगे लाएं, जो समाज में सोचने और बदलाव की दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सिनेमा वह माध्यम है, जो बिना किसी वर्ग या भाषा की सीमा के लोगों तक विचार पहुंचाने की क्षमता रखता है।

तीन दिवसीय इस जागरण फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की विभिन्न भाषाओं की चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्मकारों और दर्शकों के बीच संवाद सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे फिल्म निर्माण की बारीकियों और रचनात्मक प्रक्रिया पर विचार-विमर्श संभव होगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिनेता रजत कपूर, अभिनेत्री अहाना कुमरा, निर्माता शरद मित्तल, दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक मनोज झा, महाप्रबंधक अनुराग गुप्ता, देवेंद्र सती सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सिनेमा और समाज के पारस्परिक संबंधों पर सार्थक चर्चा हुई। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता के कारण फिल्म निर्माण के लिए एक उपयुक्त गंतव्य बनता जा रहा है, और सरकार भी इस दिशा में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *