Fri. Nov 22nd, 2024

जमीन खरीद में वित्त मंत्री अग्रवाल के बेटे पर राजस्व चोरी काआरोप

देहरादून:ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे पर जमीन खरीद में राजस्व चोरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि तहसील नरेंद्रनगर में भूमि पर मकान बना होने के बावजूद खाली भूमि दिखाई गई। जमीन खरीदते हुए पैसा खाते में भी जमा नहीं हुआ।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री जहां जीएसटी के बिल लाने पर इनाम देने एवं राजस्व चोरी पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री के बेटे ने जमीन खरीद में सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया है।उनके पुत्र ने एक अन्य के साथ मिलकर नरेंद्रनगर तहसील में जमीन खरीदी।

जिसमें दर्शाया गया कि भूमि खाली है,इसमें कोई पेड़,बाग,निर्माण आदि नहीं हैं जबकि इस पर जमीन बेचने वाले का घर बना है।इसके अलावा मंत्री के पुत्र का आधार कार्ड में पता डोईवाला का है जबकि रजिस्ट्री में ऋषिकेश का पता लिखाया गया है। जो अपराध की श्रेणी में आता है। रमोला ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में मंत्री और उनके परिवार ने करोड़ों की संपत्ति की खरीद फरोख्त की है।

प्रवर्तन निदेशालय से इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जानी चाहिए। 2022 के विधानसभा चुनाव में मुझसे लगभग 20 हजार मतों से हुई हार को वह पचा नहीं पा रहे हैं और लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। झूठे आरोप लगा रहे हैं चुनाव से पहले एक व्यक्ति ने इन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। व्यक्तिगत आरोप लगाकर यह मेरी छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं।

 प्रेम चंद्र अग्रवाल,वित्त मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *