Sun. Apr 20th, 2025

पलवल महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

गुरुग्राम/ पलवल: हरियाणा के पलवल में विगत 13 अगस्त को सर्व हिंदू समाज महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है,अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी प्रोबेशनर उप निरीक्षक की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पोंडरी गांव में सभा के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को हथीन थाने में आईपीसी की धारा 153(ए ) विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देनाऔर 505,(सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक बयान) समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी ने बुधवार को कहा, ‘‘ प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

’’हिंदू संगठनों की महापंचायत में 28 अगस्त को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है, जो जुलाई में सांप्रदायिक हिंसा के बाद रोक दी गई थी। महापंचायत में कई मांगें भी की गईं, जिनमें 31 जुलाई को नूंह में विहिप की यात्रा पर हुए हमले की एनआईए से जांच कराना और नूंह को गोहत्या-मुक्त जिला घोषित करना शामिल है। कुछ हिंदू नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मुस्लिम बहुल जिले नूंह में हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस हासिल करने में छूट दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *