Mon. Apr 28th, 2025

मिट्टी का टीला ढहने से पांच की मौत, तीन गंभीर घायल

कौशांबी : जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें दबकर दो किशोरियों सहित पांच महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के टीकरडीह गाँव की कुछ महिलाएं घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के बाहर एक टीले पर गई थी।

उन्होंने बताया कि मिट्टी खोदते समय अचानक टीले का बड़ा हिस्सा ढह गया और वहां मौजूद सभी लोग उसमें दब गए।मिट्टी के ढेर में दबने से ममता (35) पत्नी अवधेश, ललिता(35) पत्नी राजेश, कछरही (70) पत्नी छोटे, उमा देवी (15)पुत्री मायादीन और खुशी (17) पुत्री मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई।मौर्य ने बताया कि मैना देवी पत्नी राजू, सपना पुत्री भारत और आदेश पुत्र छोटेलाल मिट्टी में दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथ से मिट्टी हटानी शुरू की। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलवाकर खुदाई शुरू की गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक संतृप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *