पटाखे की दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

झारखंड: गढ़वा में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से उसकी चपेट में आकर तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के बताया कि यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में हुई। गढ़वा के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘यहां पटाखे की एक दुकान में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत की दुखद खबर मिली। ‘मरांग बुरु’ (आदिवासियों के सर्वोच्च देवता) दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।