सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने का पूर्व सांसद क़ादिर राणा ने किया खंडन
(पूर्व सांसद क़ादिर राणा)
देहरादून: पूर्व सांसद क़ादिर राणा ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में भ्रामक खबरें फाये जाने का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि विथिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके विरूद्ध उत्तराखण्ड में किसी फैक्ट्री को लेकर मुकदमा दर्ज होने की खबरें फलाई जा रही हैं,ये खबरे तथ्यहीन व बेबुनियाद हैं।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में लोकसभा चुनाव आने वाले है जिसके द्ष्टिगत मेरी राजनीतिक छवि को घूमिल करने की पूर्व नियोजित साजिश है,जबकि उन पर जिस फैक्ट्री को लेकर मुकदमा दर्ज होने की खबरे फैलाई जा रही हैं उस फैक्ट्री से उनका कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से लोगे से अपील की है की इस निराधार और बेबुनियाद खबर पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों से उन्हें मानसिक आघात पहुचा है।