Sat. Nov 23rd, 2024

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर और लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे। पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां, 52000 रुपए कैश और मोबाइल फोन लैपटॉप बरामद हुए। दरअसल,ये लोग दफ्तर खोल कर जरूरतमंद लोगों को होम लोन,पर्सनल लोन दिलवाने के नाम पर ठगी किया करते थे।आरोपी लोन अप्रूवल कराने के नाम पर परसेंटेज की बात कहकर लोगों से पैसे लेते थे।साथ ही एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 हज़ार से 25 हज़ार की ठगी किया करते थे।

पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से इन लोगों ने सैकड़ों लोगों को एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर अपना निशाना बनाया था। पैसे लेने के बाद यह मासूम लोगो को फर्जी नियुक्ति पत्र भी बांट दिया करते थे। माना जा रहा है कि अब तक इनके द्वारा लोगों से करोड़ो रुपए एयरपोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर और लोन दिलाने के नाम पर ठगे जा चुके हैं। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य योगेश और चंदन को गिरफ्तार कर लिया है, और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गए हैं।एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन दिलवाने के नाम पर और एयरपोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर 15-25 हज़ार लिया करते थे।

हम लोग डाटा चेक कर रहे हैं कि अब तक कितने लोगों से इन लोगों ने ठगी की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पता किया जा रहा है कि इस गैंग से और कितने लोग जुड़े हुए हैं। जल्दी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके कब्जे से ठगी के पैसे से अर्जित की गई दो लग्जरी कार और कैश बरामद हुई है। साथ ही लैपटॉप में कई डाटा भी बरामद हुआ है।गौरतलब है कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। ये 1,300 हेक्टेयर में फैला होगा।

अभी भारत में सबसे बड़ा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली-NCR में बनने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा। यह देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जिसमें मल्टी-मॉडल कार्गो हब की तरह बनाया गया है। यहां पर शुरुआत में 2 रनवे बनाए जाएंगे। लेकिन इसे बढ़ाकर 6 रनवे किया जाएगा, जो कि एक साथ ऑपरेट होगा। जब सभी 6 रनवे बनकर तैयार हो जाएंगे तो फिर जेवर एयरपोर्ट यानी भारत ही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।

Sources:AajTak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *