Fri. Nov 22nd, 2024

बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले रेकेट का भंडाफोड़

हरिद्वारः नौकरी के नाम पर प्रदेश के युवा बेरोजगार नौजवानों को टारगेट करने वाले सक्रिय हैं। आपको बता दें कि इन महाठगों का साफ्ट टारगेट देवभूमि बना हुआ है। लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस की सजगता ने इन ठगों की चाल को नाकाम कर दिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने जिलेभर में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले फर्जी गिरोह और भर्ती सेंटर का पर्दाफाश किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फर्जी सेंटर का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बता या कि फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जिला जज कोर्ट,आयकर और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते थे।

इन फर्जी पत्रों को जारी करने के एवज में ये ठग बेरोजगारों से पांच से लेकर आठ लाख रुपए तक वसूलते थे।आरोपी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की फर्जी मेल आईडी तैयार कर अभ्यर्थियों को ईमेल से नियुक्ति पत्र भेजते थे। बाद में उन्हें वैकेंसी कैंसिल होने की बात कहकर टरका देते थे।

आपको बता दें कि जिलेभर में आठ ठगी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अन्य कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। बता दें कि पूर्व में भी लक्सर से कांग्रेस नेत्री सहित कई आरोपी फर्जी भर्ती सेंटर चलाने के मामले में जेल गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *