Sat. Nov 23rd, 2024

दोस्‍त के लिए छात्रा ने खाली कर दी घर की तिजोरी

रुड़की: आशिकी का भूत किस कदर सवार होता हे कि प्रेम करने वालों को ये नहीं महसूस होता कि वो जो कुछ भी कर रहे हैं उसका अंजाम क्या होगा। ऐसा ही एक मामला रूड़की से सामने आया है जहां एक नाबालिग छात्रा ने दोस्ती निभाने के लिए अपनी घर की तिजोरी में रखे साढ़े छह लाख रुपये अपने प्रेमी दोस्त पर कुर्बान कर दिए। लाखों की रकम मिलने के बाद दोस्त ने जमकर शापिंग की, जबकि छात्रा के पिता ने घर में चोरी के शक में कालोनी में रहने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी। बाद में छात्रा ने घर में घटना की जानकारी दी तो सच्चाई सामने आई। छात्रा के पिता ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक जूस कारोबारी की बेटी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में कक्षा दसवीं का ट्यूशन ले रही है। छात्रा के साथ रामपुर में किराये पर रहने वाला किशोर भी ट्यूशन पढ़ता है। किशोर के पिता मजदूरी करते हैं। छात्रा और किशोर दोनों दोस्त बताये जाते हैं। किशोर ने छात्रा की इंस्टाग्राम पर आइडी बना दी इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी।बातों ही बातों में किशोर ने गरीबी का हवाला देते हुए छात्रा से रुपयों की मांग कर डाली।

उसकी बातों में आकर छात्रा ने घर की तिजोरी में रखे 10 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद रुपये देने का सिलसिला चलता रहा। एक बार छात्रा ने 50 हजार और इसके बाद जमीन बेचकर घर की तिजोरी में रखे छह लाख की रकम भी किशोर को दे दी। दो दिन पहले जूस कारोबारी ने तिजोरी खोली तो पैसे गायब मिले। उन्होंने इस संबंध में घर में सबसे पूछताछ की।इसके बाद कारोबारी ने छह कालोनी निवासियों के खिलाफ शक के आधार पर पुलिस को तहरीर दे दी। वहीं मोहल्लेवासियों के खिलाफ तहरीर दिए जाने से परेशान छात्रा ने स्वजन को घटना के बारे में बता दिया।

छात्रा ने बताया कि उसके दोस्त ने इस रकम से एक बाइक और मोबाइल खरीदा है। साथ ही भाई को नौकरी के लिए विदेश भी भेजा है।इसी बीच किशोर को जब इसका पता चला तो उसने छात्रा को दी गई इंस्टाग्राम आइडी डिलीट कर दी। छात्रा के परिजन अपनी बेटी को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *