Wed. May 14th, 2025

देहरादून रीजन में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, CBSE बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी 2025 के बोर्ड परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। देहरादून रीजन की बात करें तो 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा।

12वीं में 8.23 प्रतिशत आगे रहीं छात्राएं


CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा में देहरादून रीजन से कुल 90,849 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 51,271 छात्र और 39,578 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में कुल 90,348 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिनमें से 83.45% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए।छात्रों का पासिंग प्रतिशत 79.86% रहा, जबकि छात्राएं 88.09% उत्तीर्णता के साथ 8.23% आगे रहीं।

10वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी


10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए देहरादून रीजन से कुल 1,02,784 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 59,205 छात्र और 43,579 छात्राएं थीं। परीक्षा में 1,02,321 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.60% रहा।
छात्रों का पासिंग प्रतिशत 89.95% जबकि छात्राओं का 93.82% रहा। इस तरह 10वीं में भी छात्राएं छात्रों से 3.87% अधिक पास हुईं।

रीजनल रैंकिंग में गिरावट, देहरादून दो स्थान नीचे फिसला


हालांकि, समग्र प्रदर्शन के बावजूद देहरादून रीजन की रैंकिंग में गिरावट आई है। पिछले वर्ष की तुलना में दो पायदान नीचे आते हुए यह रीजन अब 13वें स्थान पर पहुंच गया है।इस वर्ष के आंकड़े एक बार फिर यह दर्शाते हैं कि लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और बोर्ड परीक्षाओं में अपनी मेहनत से नया कीर्तिमान रच रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *