Sun. Apr 20th, 2025

मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से गिरफ्तार

नई दिल्ली: 6 माह पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक,गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था। हालांकि, गोल्ड की गिरफ्तारी के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी की पता बताएगा,उसे वह अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देंगे। इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं।

साभार अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *