Sat. Nov 23rd, 2024

एपीएल कार्ड धारकों का उत्पीड़न कर रही सरकारः मनीष

देहरादून। पूर्व मंत्री व प्रदेश कमेटी के महामंत्री मनीष कुमार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार राज्य के लाखों एपीएल कार्ड धारकों अथवा पीले कार्ड वालों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है। हर महीने राशन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
इन्हें केवल ढाई किलो चावल और 5 किलो गेहूं हर महीने दिया जा रहा था जो कि अब केवल और केवल 7.30 किलो महीने में चावल दिया जा रहा है गेहूं बंद कर दिया है।
सरकार द्वारा लगातार पिछले काफी समय से लगातार झूठी व कोरी बयान बाजी की जाती रही है एपीएल कार्ड धारकों को शीघ्र ही बढ ही हुई मात्रा में खाद्यान्न दिया जाएगा और राज्य सरकार इन सस्ता गल्ले की दुकानों को मल्टीस्टोर बनाएगी परंतु आज तक इनकी कोई भी बात पूरी नहीं हुई है और मल्टीस्टोर तो छोड़िए यह सिंगल स्टोर भी आज तक नहीं बना पाए हैं आज तक इनकी कोई भी बात पूरी नहीं हुई है। केवल कोरी और झूठी बयानबाजी करके यह जनता को आए दिन गुमराह करने में लगे रहते हैं। जहां महंगाई चरम पर है वहीं आज एपीएल कार्ड धारकों का उत्पीड़न यह राज्य सरकार कर रही है जहां कोरोना काल में गरीब और मध्यमवर्गीय की कमर टूट गई थी जो आज तक खड़ा नहीं हो पाया हैऔर ऊपर से सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है ,अगर सरकार ने शीघ्र ही एपीएल कार्ड धारकों को कम से कम 15-15 किलो गेहूं चावल हर महीने नहीं दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर इस दोगली सरकार के विरुद्ध के विरुद्ध जन आंदोलन करेंगे। वैसे भी भाजपा जनता को जुमला में फंसा कर अपना उल्लू सीधा करती है यह बात अब किसी से छुपी नहीं है स लोमड़ी वाला रंग रूप प्रदेश और देश की जनता ने अब इनका देख लिया है स उचित समय आने पर जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *