Sun. Apr 20th, 2025

स्नातक शिक्षक चुनाव : भगवा धारी हुआ सैदपुर,सपा का किला ढहा

सैदपुर/बदायूॅं/ :  एक वक्त था की सैदपुर समाजवादी का गढ़ माना जाता था।लेकिन अब सत्ताधारी प्रतियाशी के लिए अधिकतर नेता प्रयास कर रहे हो।वो चाहे लोकल बॉडी चुनाव में आमने सामने चुनाव लड़ते हो लेकिन इस MLC चुनाव में सब एक ही मंच पर दिख रहे है।।। मुझे याद है पिछले चुनाव में सारे नेता BJP के विरोध में थे ।लेकिन ऐसा क्या हुआ कि सब एक ही मंच पर एक साथ बैठे दिख रहे है।

चाहे शाहिद अली इंजीनियर, भाई इशरत अली खान, भाई विकार अहमद खान , भाई जावेद अली खान भाई बच्चन मियां, भाई ओमपाल शर्मा हो सब एक ही बैनर के नीचे एक साथ दिखते है।।अब देखना है ये भगवा प्रेम कब तक रहता है।। आज मंडल बगरैन अध्य्क्ष श्री लालू सिंह जी से बात की तो उनका जवाब था कि कुछ नेता सिर्फ मौकाभगवा धारी हुआ सैदपुर,, सपा का किला ढहा सीधा करने के लिए पार्टी के साथ दिख रहे है। क्या भविष्य में इन सबका मौका सीधा होगा? क्या ये सब पार्टी के लिए धोखा नहीं देंगे? अब देखना है कि 2024 तक क्या समीकरण बनते है?

 

जीशान अहमद सिद्धकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *