Fri. Nov 22nd, 2024

‘मेरे बेटे को फांसी दो,उसने भतीजे की बलि दी है,पिता की सरकार से गुहार

बहराइच में नरबलि का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चचेरे भाई ने तांत्रिक के कहने पर मासूम बच्चे की फावड़े से गर्दन काट दी। इसके बाद तांत्रिक के बताए अनुसार पड़ोस के मंदिर में पूजा करने चला गया। तांत्रिक ने उससे कहा था, अगर उसने नरबलि दे दी तो अक्सर बीमार रहने वाला उसका ढाई साल का बेटा ठीक हो जायेगा।यूपी के बहराइच में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक पिता ने हत्यारोपी बेटे के लिए सजा की मांग की है। रोते-बिलखते पिता ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को फांसी की सजा दी जाए, क्योंकि उसने भतीजे की बलि दी है। अगर ऐसा न किया गया तो वो जेल से छूटने के बाद किसी बच्चे या उसकी ही हत्या कर देगा। उसका कहना है कि एक तांत्रिक के कहने पर उसने भतीजे की बलि दी है।मामला जिले के थाना कोतवाली नानपारा के परसा अगैया गांव का है।

यहां 23 मार्च को श्रीकिशुन का परिवार रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार में शामिल होने नवाबगंज गया था। मगर, उनका दस साल का बेटा विवेक, भाई चिंताराम और दूसरे भाई रामकिशुन का बेटा अनूप व उसकी बहन घर में ही रुके थे।इस साजिश में अनूप के साथ पड़ोस के गांव का तांत्रिक जंगली और उसका चाचा चिंताराम भी शामिल था। तांत्रिक ने अनूप से कहा था, अगर उसने नरबलि दे दी तो अक्सर बीमार रहने वाला उसका ढाई साल का बेटा ठीक हो जाएगा।

इसके बाद चिंताराम ने भी उसे ऐसा करने की सलाह दे डाली।फिर योजना अनुसार अनूप ने चचेरे भाई की बलि दे दी और शाम को घरवालों को बताया कि तीन लोगों ने उससे जानकारी दी है कि खेत में विवेक की लाश पड़ी है। परिजनों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया।पुलिस ने डॉग स्क्वायड का सहारा लिया।

साथ ही मर्डर मिस्ट्री को सुलझाना पुलिस के लिए तांत्रिक के दखल की बात पर गौर किया और उसे निकाला। जिससे पूछताछ के बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। बहराइच पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस खुलासे की पुष्टि एसपी प्रशांत वर्मा ने की है। वहीं, मामले का खुलासा होने पर हत्यारोपी के पिता ने सरकार से बेटे को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *