Sat. May 17th, 2025

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पाक खुफिया एजेंसी से जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार

हिसार : हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है।हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्योति से पूछताछ जारी है और अधिकारियों को उससे कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है। एफआईआर हिसार के सिविल लाइंस थाने में सब-इंस्पेक्टर संजय की शिकायत पर दर्ज की गई है।

एफआईआर के अनुसार, 2023 में ज्योति ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया था, जहां उसकी मुलाकात एक पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ से हुई। इसके बाद ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहाँ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों अली एहवान, शाकिर (उर्फ जट्ट रंधावा), और राणा शाहबाज़ से करवाई गई।जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से लौटने के बाद भी वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में रही। पुलिस को संदेह है कि वह हरियाणा और पंजाब में फैले एक नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें एजेंट, मुखबिर और वित्तीय माध्यम शामिल हैं।

ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती थी और खुद को एक स्वतंत्र ट्रैवल ब्लॉगर बताती थी। उसके कथित संपर्क दानिश को भारत सरकार ने ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया है और उसे 13 मई 2025 को देश से निष्कासित कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ब्लॉगर ने कितनी और किस तरह की संवेदनशील जानकारी साझा की। अधिकारी इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *