सहस्त्रधारा में बनेगा ‘हेलीड्रोम,शुरू होगी दो धामों के लिए हेली सेवा
देहरादून: 500 यात्रियों की क्ष्मता वाले हेलीड्रोम का निर्माण अगले यात्रा सीजन तक सहस्त्रधारा में किया जायेगा। यहां पर यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी।
अपको बता दें कि यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुये हेली सेवा के लए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण अगले यात्रा सीजन से सहस्त्रधारा से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालन का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि सहस्त्रधारा में आधुनिक सुविधाओं से हेलीड्रोम का निर्माण किया जा रहा है। यूकाडा को अगले साल तक यात्रा सीजन शुरू होने से पहले हेलीड्रोम को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे हेलिकॉप्टर की पार्किंग के अलावा यात्रियों को एयरपोर्ट पर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।