Fri. Nov 22nd, 2024

यहां अपार्टमेंट के बीच से गुजरती है ट्रेन,निवासियों को नहीं झेलना पड़ता शोर!

दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं जो लोगों को हैरान करती हैं। कुछ प्रकृति की बनाई हुई हैं जबकि कुछ मानव निर्मित हैं। ऐसी ही एक अनोखी चीज चीन में देखने को मिलती है। ये एक ट्रेन है। आप सोचेंगे कि ट्रेन में ऐसा क्या अनोखा होगा। दरअसल, ये वैसे तो मामूली ही ट्रेन है पर इसमें अनोखी बात ये है कि ये ट्रेन एक अपार्टमेंट से गुजरती है। जी हां, ठीक अपार्टमेंट के बीच से ये ट्रेन निकलती है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ट्रेन अपार्टमेंट के बीच से गुजरती हुई नजर आ रही है। पटरी ही ऐसी बनी है कि वो अपार्टमेंट के अंदर से होकर गुजर रही है। सैकड़ों लोग नीचे खड़े हैं जो इस नजारे को देखकर उसका वीडियो बना रहे हैं। ट्रेन पूरी की पूरी अपार्टमेंट में घुस जाती है।

 

चीन की है ट्रेन

ये ट्रेन चीन के चॉन्गकींग शहर में है। इस शहर को पहाड़ों का शहर कहते हैं क्योंकि यहां पहाड़ जैसी ऊंची इमारतें हैं। इस रेलवे लाइन की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। जब ये शुरू हुई थी तो उस वक्त इस रेल प्रोजेक्ट के प्रवक्ता ने बताया था कि शहर में इतनी भी जगह नहीं है कि रेलवे लाइन जमीन पर बिछाई जाए या फिर इमारतों के अगल-बगल से उन्हें गुजारा जाए। इस वजह से पटरी को इमारतों के बीच से ही गुजारना पड़ा। ये ट्रेनें लाइट रेल की श्रेणी में आती हैं। ये इतनी शांत हैं कि इमारत में रहने वाले लोगों को इससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती। इसके अलावा इसकी आवाज तक नहीं सुनाई पड़ती।

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को करीब 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि देखने में चाहे जितना भी क्यूट लगे, पर जब आप उन अपार्टमेंट में रहने लगोगे, तब आपको समझ आएगा कि उनका कैसा असर होता है। एक ने कहा कि यहां का रेंट काफी कम होता होगा। एक ने कहा कि जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते होंगे, उन्हें लोगों के काफी ताने सुनने पड़ते होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *