Fri. Nov 22nd, 2024

यहां गंजों के बीच होती है रस्साकशी,हाथ नहीं, सिर से खींचते हैं डोरी!

स्कूल-कॉलेज में रहे होंगे, तब आपने रस्साकशीकी प्रतियोगिता जरूर देखी होगी, और संभव है कि आपने उसमें भाग भी लिया हो। इस खेल में एक बेहद मोटी रस्सी को दो टीमें दोनों छोर से पकड़ी हैं और मिलकर अपनी-अपनी ओर खींचती है। जो टीम, दूसरे टीम को खींचकर बीच की लाइन के पार लेती आती है, वो जीत जाती है। पर क्या आपने कभी गंजों की रस्साकशी देखी है? एक देश है जहां सिर्फ गंजे ही इस अनोखी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और सिर के सहारे रस्सी खींचते हैं।

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापान के आमोरी में एक छोटा सा शहर है जिसका नाम है सुरुतायहां हर साल एक प्रतियोगिता होती है जिसे कहते हैं। नाम से ही आपको इस प्रतियोगिता का कुछ अंदाजा तो हो गया होगा। दरअसल, इस प्रतियोगिता में एक डोरी को सक्शन कप, यानी प्लास्टिक के चिपकने वाले कप के जरिए बांधा जाता है और कप को गंजे लोग खींचते हैं।पर प्रतियोगिता खास इसलिए है क्योंकि लोग इसे हाथों से नहीं, अपने सिर से खींचते हैं। दरअसल, सक्शन कप को उनके सिर पर चिपका दिया जाता है, और फिर उसी के सहारे वो रस्सी अपनी ओर खींचते हैं।

जिस व्यक्ति के सिर से सक्शन कप पहले निकलता है, उसकी हार हो जाती है। लोग जीतने के लिए काफी योजनाएं बनाते हैं। बहुत लोग तो सिर पर तेल जैसे पदार्थ लगाकर आते हैं जिससे सक्शन कप तेजी से चिपक जाए। पिछले 3 सालों से, कोरोना के चलते ये प्रतियोगिता नहीं हुई थी, इसलिए जब इस साल 22 फरवरी को इसका आयोजन हुआ, तो बढ़-चढ़कर लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस साल मिस्टर ओटा विजेता बने हैं जिन्हें ये तीसरी बार पुरस्कार मिल रहा है।1989 में सुरुता हागेमासू एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। उनका विश्वास था कि इस प्रतियोगिता के जरिए वो गंजों में आत्मसम्मान और कॉन्फिडेंस की भावना को जाएंगे। इसको शुरू करने के पीछे कारण ये था कि बाल झड़ जाने के बाद अक्सर मर्द खुद को हीन समझने लगते हैं और उनका मनोबल खत्म हो जाता है। ऐसे मर्दों को विजेता मेहसूस करवाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया था। देखते ही देखते इसने इतना बड़ा रूप ले लिया कि अब इसे “National Sucker Tug of War Tournament” के नाम से भी जाना जाता है।

 Sources : News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *