जयपुरिया स्कूल सितारगंज में हाॅकी के जादूगर सिमरनजीत सिंह का भव्य स्वागत
देश के लिए खेलना ही गर्व की बात- सिमरनजीत सिंह
मुजाहिद अली
सितारगंज। सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल सितारगंज में हाॅकी के जादूगर सिमरनजीत सिंह का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिमरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोज गोयल, चेयरमैन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
हाॅकी के चैम्पियन सिमरनजीत सिंह ने जयपुरिया स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान दें क्योंकि खेल के फील्ड में बहुत कुछ सम्भव है आज मेंने ओलम्पिक में देश का और अपने क्षेत्र का नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया है,तो यह सब मेहनत और लगन से सम्भव हुआ है, कभी भी जीवन में हार नहीं माननी चाहिए हार में भी अपनी जीत खोजो मंजिल अवश्य मिलेगी, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने कहा कि 41 वर्षों बाद देश को मेडल दिलवाने वाले हाॅकी के चेम्पियन को हम इस 21 वीं सदी की और बढ रहे दौर में हाॅकी का जादुगर ही कहेंगे,जयपुरिया परिवार में आज सहभागिता करके सिमरनजीत सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया है।इस मौके पर रमेश गोयल, महेश मित्तल,जितेश गोयल, आकाश मित्तल,मनोज गोयल, ग्यारसी अग्रवाल, राकेश चौबे प्रधानाचार्य पंकज शर्मा,फारिया खान,अमित गंगवार, विपुल, मोहित, दक्षिता चौहान, हेमन्त पाण्डेय,आशीष दास आदि है।