Sun. Apr 20th, 2025

नए साल व क्रिसमस के जश्न के लिए औली में हाउसफुल हुये होटल

गोपेश्वर: नये साल का इस्तकबाल करने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें कि इस जश्न को यादगार बनाने के लिए उत्‍तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्‍व प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन औली में नए साल व क्रिसमस के जश्न के लिए होटल हाउसफुल हो गए हैं।

भले ही चीन में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी हो लेकिन हिल स्टेशन में फिलहाल इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। इसके चलते जोशीमठ के अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र औली में नए साल और क्रिसमस के लिए तैयारी पूरी हो गई है।गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक ने बताया कि 25 दिसंबर क्रिसमस और नए साल के पहले दिन के जश्न के लिए पूरी तरह से हाउसफुल हो गया है।

उन्होंने बताया कि औली रिसार्ट में लगभग 50 कमरे क्लाउड एंड हिल में 10 कमरे और ईको रिसार्ट हट्स भी पूरी तरह से भर गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में नाममात्र की बुकिंग ही कैंसिल हुई है,लेकिन कैंसिल होते ही नई बुकिंग आ गई है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *