Sun. Apr 20th, 2025

अवैध कॉलोनियों पर HRDA का चाबुक,11कालोनी सील,4 पर फिरा बुलडोजर

हरिद्वार: HRDA  का अवैध कॉलोनी के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी है, इस अभियान के अर्न्तगत अथॉरिटी ने 11 अवैध बनी कॉलोनीयों को सील करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ चार अवैध तौर पर बनी कॉलोनी के ध्वस्थिकरण की कार्रवाई करी ।

आपको बता दें कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार के नूरपुर पंजनहेड़ी के भागीरथी विहार की 11 आवासीय अवैध कॉलोनी को सील कर दिया जबकि रुड़की विकास क्षेत्र में अवैध रूप से बनी 4 अनाधिकृत आवासीय कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।

जानकारी देते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि कृषि भूमि पर बन रही अवैध आवासीय कॉलोनी के खिलाफ एचआरडीए द्वारा अभियान लगातार जारी रखेगा जिसमें यह कार्रवाई की गई उन्होंने लोगों से अपील करी की वे लेआउट पास कॉलोनी में आवास ही बनाएं ।

Sources:Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *