Sat. May 24th, 2025

इंसानियत हुई शर्मसार: दुर्घटना में मरे संदीप का शव ई-रिक्शा में ले जाने का महाराज ने लिया संज्ञान

पौड़ी :  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीरोंखाल विकासखंड के सुखई गांव में हुई वाहन दुर्घटना के बाद सामने आई अमानवीय घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है। दुर्घटना में मृतक कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की घटना का उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

घटना बुधवार को हुई जब एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बिलेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप की उपचार के दौरान रामनगर अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसके बाद शव को जिस तरह से ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, उसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस संवेदनशील मामले में श्री महाराज ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत से दूरभाष पर बातचीत कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) से जवाब-तलब किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं और जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की संवेदनशीलता और जवाबदेही पर सवाल उठा रही है, जिससे आमजन की भावना आहत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *