Tue. Mar 4th, 2025

शराब के नशे में पति बना हैवान,पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला,फरार

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव मोरनिया में एक युवक ने नशे में झगड़े के दौरान अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद वह फरार हो गया। घटना मंगलवार रात की है। गांव के चौकीदार ने बुधवार सुबह थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है, आरोपी की तलाश की जा रही है। गांव मोरनिया निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव मजदूरी करके परिवार पालता था।

वह 10 महीने पहले घुमंतू परिवार की युवती प्रिया को साथ ले आया था और शादी कर ली। घर में जितेंद्र के साथ उसकी मां सुशीला भी रहती हैं। बताते हैं कि शराब पीने का आदी जितेंद्र अक्सर पत्नी की पिटाई करता था। मंगलवार रात भी उसने नशे में पत्नी को बेरहमी से पीटा। इसी दौरान उसे धक्का दिया, जिससे प्रिया का सिर दीवार में लगने से उसकी मौत हो गई।

पत्नी की मौत के बाद जितेंद्र घर से भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक जितेंद्र की मां सुशीला ने रात में हुई घटना की किसी को जानकारी नहीं दी। सुबह पड़ोसियों के जरिये चौकीदार को पता लगा तो उसने थाने में सूचना दी। इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने गांव जाकर घटना की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *