Sun. Apr 20th, 2025

पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका,चीख सुन पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश के आगरा में आपस में कहासुनी होने पर आक्रोशित पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद पति व अन्य ससुरालीजन के खिलाफ केस दर्ज किया है। चारदात की ये घटना मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार की है।जानकारी के अनुसार मुंडापाड़ा निवासी हाजी इलियास ने अपनी बेटी आरफी का निकाह करीब तीन वर्ष पहले ढोलीखार के मोहम्मद सैफ के साथ किया था।

इलियास का आरोप है कि ससुरालीजन कम दहेज लाने पर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। उनका कहना है कि दो बच्चे होने के बाद भी उनकी बेटी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ था। उसके घर पर आए दिन झगड़े होते रहते थे । पिता का आरोप है कि सुबह करीब नौ बजे विवाद के बाद पति, ननद और अन्य ससुरालीजन ने आरफी को छत से फेंक दिया,वह पड़ोसी के टिनशेड पर गिरी गंभीर रूप से घायल हो गई,पड़ोसियों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि महिला को छत से फेंका गया है,यह जांच का विषय है। वहीं ससुराल पक्ष उत्पीड़न से तंग आकर छत से कूदने की बात कह रहा है। हालांकि कोई खुलकर सामने नहीं आया। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच व कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *